क्या है एंटीफा, जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाक में दम कर दिया

जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद अमेरिका में भड़के हिंसात्मक आंदोलन में एक नाम सुर्खियों में हैं. एंटीफा. कहा जा रहा है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो, फिलाडेल्फिया और लॉस एंजिलिस जैसे शहरों में भड़की हिंसा के लिये एंटीफा जिम्मेदार है.

By SurajKumar Thakur | June 2, 2020 6:17 PM

क्या है एंटीफा, जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाक में दम कर दिया II  Anti Fascist Movement

सबसे पहले तो ये जान लीजिये की एंटीफा किसी खास संगठन का नाम नहीं है. बल्कि एंटीफा एक आंदोलन है. आंदोलन, नव नाजीवाद के खिलाफ, नव फासीवाद के खिलाफ, रंगभेद के खिलाफ, नस्लभेद के खिलाफ और दक्षिणपंथी नीतियों के खिलाफ. इसके तहत कई अलग-अलग समूह हो सकते हैं.आधुनिक अमेरिकी एंटीफा आंदोलन की शुरूआत साल 1980 मे हुई थी. तब इसको एंटी रेसिस्ट एक्शन नाम के समूह के रूप में जाना जाता था.

Next Article

Exit mobile version