India-China Faceoff: जब बिहार रेजिमेंट के जवानों ने तोड़ डाली 18 चीनी सैनिकों की गर्दन

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कम-से-कम 18 चीनी सैनिकों के गर्दन की हड्डियां टूट चुकी थीं और सर झूल रहे थे. बिहार रेजिमेंट के जवान अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष की वीरगति से आक्रोशित हो गये थे.

By SurajKumar Thakur | June 21, 2020 7:16 PM

India-China Faceoff: जब बिहार रेजिमेंट के जवानों ने तोड़ डाली 18 चीनी सैनिकों की गर्दन

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कम-से-कम 18 चीनी सैनिकों के गर्दन की हड्डियां टूट चुकी थीं और सर झूल रहे थे. अपने कमांडर की वीरगति प्राप्त होने से गुस्साये भारतीय सैनिक इतने आक्रोशित हो गये कि सामने आने वाले हर चीनी सैनिक का वो हाल किया कि उनकी पहचान कर पाना भी संभव नहीं रहा.