ताजमहल मकबरा या मंदिर ? विवाद तेज

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामला अभी सुलझा नहीं है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और विवाद खड़ा हो रहा है. आगरा का ताजमहल मकबरा है या मंदिर ?

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 6:15 PM

ताजमहल मकबरा या मंदिर ?  विवाद तेज

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामला अभी सुलझा नहीं है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और विवाद खड़ा हो रहा है. आगरा का ताजमहल मकबरा है या मंदिर ? अब इसे लेकर विवाद तेज है.

इस मामले को लेकर दायर की गई याचिका पर 12 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई शुरू हो चुकी है. याचिका पर इससे पहले 10 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन किसी वजह से उसे टाल दिया गया.

दायर याचिका में ताजमहल के नीचे 22 कमरों का जिक्र किया गया है. इन कमरों को खोलने की बात कही गयी है. 22 कमरे खुलते ही यह पता चल सकेगा कि वहां मंदिर था या नहीं? ताजमहल के नीचे बने 22 कमरों तक जाने के लिए पहले रास्ता था, लेकिन 45 साल पहले एएसआई ने रास्ता बंद कर दिया. उन 22 कमरों में क्या है? ये रहस्य अब तक नहीं खुल पाया है.’ कई इतिहासकारों को भी नहीं पता कि आखिर बंद दरवाजे के पीछे क्या है ?

Next Article

Exit mobile version