CBI New Chief Subodh Kumar Jaiswal: झारखंड राज्य के धनबाद जिले में पैदा हुए महाराष्ट्र कैडर के साल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. उन्हें दो साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. केंद्र सरकार ने लंबी चर्चा, बैठक के बाद यह फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे सुबोध जायसवाल का लंबा अनुभव, उनकी छवि और ईमानदारी भी एक बड़ी वजह बनी है. वो फिलहाल सीआईएसएफ के डीजी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है.
Viral Video: भारत को यूं ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, भाईसाब ने पलंग को ही बना डाला चार पहिया गाड़ी
Viral Video: नागिन के अंदाज में चलकर बिल्ली ने लोगों को बनाया दीवाना, वीडियो देखकर आंखों पर नहीं होगा विश्वास
Viral Video: बच्चों संग रोड क्रॉस करती बत्तख पर आया कुत्ते को गुस्सा, वीडियो जीत लेगा दिल
Viral Video: दो जंगली भालुओं में छिड़ी भयंकर जंग, दोनों ने दिखाई ताकत, जानिए कौन बना विजेता?