CBI के नए बॉस सुबोध जायसवाल, महाराष्ट्र ATS की संभाल चुके हैं कमान, झारखंड से भी रिश्ता…

CBI New Chief Subodh Kumar Jaiswal: झारखंड राज्य के धनबाद जिले में पैदा हुए महाराष्ट्र कैडर के साल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. उन्हें दो साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2021 1:03 PM

CBI  के नए chief बने सुबोध जायसवाल, झारखंड से है खास रिश्ता | Prabhat Khabar

CBI New Chief Subodh Kumar Jaiswal: झारखंड राज्य के धनबाद जिले में पैदा हुए महाराष्ट्र कैडर के साल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. उन्हें दो साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. केंद्र सरकार ने लंबी चर्चा, बैठक के बाद यह फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे सुबोध जायसवाल का लंबा अनुभव, उनकी छवि और ईमानदारी भी एक बड़ी वजह बनी है. वो फिलहाल सीआईएसएफ के डीजी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है.