Rajkumar Hirani ने सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों को जागरूक करने के साथ दिया जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Rajkumar Hirani Superhit Films: राजकुमार हिरानी एक कल्ट डायरेक्टर हैं. उन्होंने डंकी, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी सुपरहिट फिल्में दी है. दर्शक उनकी मूवी की कहानी से वास्तविक तौर पर जुड़ जाते हैं.

By Ashish Lata | March 19, 2024 3:35 PM

Rajkumar Hirani

Rajkumar Hirani Superhit Films: राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस. में जादू की झप्पी के दिल छू लेने वाले डायलॉग से लेकर 3 इडियट्स की दिल छू लेने वाली स्टोरी तक. हिरानी ने लगातार दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, उनकी कहानी कहने की क्षमता रुपहले पर्दे से भी आगे तक जाती है, और समाज की नब्ज से जुड़ी कहानियां बुनती है. राजकुमार हिरानी को जो बात अलग बनाती है, वह है मनोरंजन के साथ गहरा संदेश देने की उनकी क्षमता. डंकी में उन्होंने सीमा पार आप्रवासी की कहानी को दिखाया. हिरानी के निर्देशन में पांच सफल फिल्में शामिल हैं, जिनमें मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006), 3 इडियट्स (2009), पीके (2014), डंकी और संजू (2018) शामिल हैं. इन फिल्मों के लिए निर्देशक को 70 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ 11 फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.

Read Also- Dunki से लेकर 3 Idiots तक, Rajkumar Hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट

Next Article

Exit mobile version