गुरमेहर विवादः रिजिजू ने वीडियो किया ट्वीट, कहा- यह दर्द सागर से गहरा…

नयी दिल्ली : दिल्ली में गुरमेहर कौर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले पर जारी बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि हमारे जवान इस तरह बोलने को मजबूर हैं.... इस वीडियो में एक जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 8:46 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में गुरमेहर कौर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले पर जारी बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि हमारे जवान इस तरह बोलने को मजबूर हैं.

इस वीडियो में एक जवान आतंकी आफजल गुरू और याकूब मेमन की तरफदारी करने वालों की आलोचना करते नजर आ रहा है. अपने ट्वीट में रिजिजू ने लिखा है कि यह दर्द सागर से गहरा है… दुख होता है कि हमारे जवानों को इतने भारी मन से यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है…

आपको बता दें कि रिजिजू ने जिस वीडियो को अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है वो सेना की मराठा इंफेंट्री के जवान श्रीराम गोरदे का है.

इस वीडियो में श्रीराम कहते‍ नजर आ रहे हैं कि सैनिक आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद से लड़ते हैं लेकिन देश को खतरा इनसे नहीं बल्कि उन लोगों से है जो देश में ही देश विरोधी नारे लगाते नजर आते हैं. देश में अफजल के लिए नारे लगते हैं और याकूब के लिए भीड़ एकत्रित होती है लेकिन जब एक सैनिक शहीद होता है तो उसकी कोई चर्चा नहीं होती है… वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि देश में कुछ देशद्रोही भारत मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और तिरंगे को जलाते हैं… श्रीराम ने आगे कहा कि जवान के शहीद होने पर कोई कुछ नहीं बोलता लेकिन जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो सबूत मांगने का सिलसिला चलता है.

गौर हो कि यह वीडियो दिसंबर 2016 का है लेकिन वर्तमान हालातों के चलते अब चर्चा में है.