Paytm दरअसल “PAY TO MODI” है : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला मूर्खतापूर्ण है. इसे बोल्ड फैसला कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन दरअसल यह लोगों को परेशान करने वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि जिस फैसले से बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 11:41 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला मूर्खतापूर्ण है. इसे बोल्ड फैसला कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन दरअसल यह लोगों को परेशान करने वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि जिस फैसले से बिना वजह सौ लोगों की मौत हो गयी हो, उसे किस तरह जनहित में लिया गया फैसला करार दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री ‘कैशलेस’ इकोनोमी की बात करते हैं, लेकिन मुझे संसद में बोलने का मौका मिले तो मैं बता दूंगा कि कैसे कैशलेस इकोनोमी दरअसल कुछ खास कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए है. ‘पेटीएम’ दरअसल ‘पे टु मोदी’ है यह मैं संसद में बताऊंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि यह कालेधन को रोकने के लिए उठाया गया कदम है, लेकिन इस फैसले के एक महीने बाद कालेधन पर क्या कार्रवाई हुई, यह सरकार को बताना चाहिए.
आम लोगों को इतनी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे हैं. हम संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और सत्ता पक्ष चर्चा से भाग रहा है. सरकार के इस फैसले से आम जनता, गरीब किसान, दिहाड़ी मजदूर परेशान हैं, प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा.
उन्होंने कहा कि संसद को चलाने की जिम्मेदारी स्पीकर और सत्ता पक्ष की है, विपक्ष इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. वैसे भी हम बहस करना चाहते हैं, लेकिन सरकार इससे बच रही है.