आठ नवंबर को लालू की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी : सुशील मोदी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. सभी पार्टियों के नेता अब बस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद यादव राजनीति के डपोरशंख हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ना ही उनका दावा सही होता है, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2015 6:19 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. सभी पार्टियों के नेता अब बस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद यादव राजनीति के डपोरशंख हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ना ही उनका दावा सही होता है, न वादा. मोदी ने कहा कि पिछले विधान सभा में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और जीते केवल 22 सीट.

सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि वैसे ही लोकसभा चुनाव में वे 40 में से 30 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे, लेकिन उन्हें मिली मात्र 4 और अपराधियों की मदद के बावजूद भी बेटी को नहीं जिता पाये. सुशील मोदी ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि अब वे विधानसभा की 190 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि आठ नवंबर को भाजपी की विजय शंखनाद होने के बाद डपोरशंख मौन हो जाएंगे और उनकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version