तिकड़मबाजी में माहिर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की तल्ख बयानबाजी तेज हो गयी है. इसी क्रम में राजद नेता और राघोपुर से राजद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ट्विट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ट्विटर पेज पर तेजस्वी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:33 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की तल्ख बयानबाजी तेज हो गयी है. इसी क्रम में राजद नेता और राघोपुर से राजद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ट्विट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ट्विटर पेज पर तेजस्वी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तिकड़मबाजी में माहिर हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी केवल लोगों से लंबं-चौड़े और काल्पिनक वादे करके उन्हें मूर्ख बना रहे हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा है कि बीजेपी के पास एक भी मुख्यमंत्री लायक योग्य चेहरा नहीं है इसीलिए वो मुख्यमंत्री का नाम जनता को नहीं बता पा रही है. तेंजस्वी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारी के लिए पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है.