बिहार चुनाव : रोड शो के दौरान JDU व HAM के कार्यकर्ता भिड़े, 6 घायल
गया : बिहार चुनाव के लिए प्रचार में जुटे सभी प्रमुख दलों के नेता जहां चुनावी सभाओं व सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं इन दलों के कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे के खिलाफ कमर कस ली है. गया जिले में एक रोड शो के दौरान कुछ ऐसा […]
गया : बिहार चुनाव के लिए प्रचार में जुटे सभी प्रमुख दलों के नेता जहां चुनावी सभाओं व सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं इन दलों के कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे के खिलाफ कमर कस ली है. गया जिले में एक रोड शो के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्यूलर) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान 12-15 गाड़ियों के शीशे तोड़े गये. जबकि छह लोगों के घायल होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक गया जिले में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज एक रोड शो के दौरान जदयू और हम के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. विस क्षेत्र में आने वाले एक गांव से गुजरने के दौरान यह घटना हुआ. उस गांव से एक दल का रोड शो बाहर निकल रहा था. जबकि दूसरा उस गांव में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान एक मोड़ पर दोनों दलों के कार्यकर्ता खुद को पहले निकलने देने को लेकर भिड़ गये. जदयू और हम के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और बाद में बात मारपीट तक पहुंच गयी. इसके साथ ही दोनों दलों के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल के निकट 12-15 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गयी है.
