Coronavirus: सार्स से भी खतरनाक हुआ कोरोना वायरस , मरने वालों की संख्या 800 के पार
बीजिंग : चीन कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गयी है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस तरह से कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या लगभग 20 साल पहले सार्स वायरस के कारण […]
बीजिंग : चीन कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गयी है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस तरह से कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या लगभग 20 साल पहले सार्स वायरस के कारण हुई मौतों से अधिक हो गयी है. यदि आपको याद हो तो सार्स वायरस 2003 में फैला था और दो दर्जन से अधिक देशों में इसके मरीज़ पाये गये थे. सार्स के कारण 774 लोगों की मौत हुई थी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गयी और 2,656 नये मामले सामने आए. आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है.
उसने बताया कि शनिवार को जिन 89 लोगों की जान गयी उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गये हैं. इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गये. हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गयी है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार शनिवार को 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे.
