शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 से बाहर

<figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/134A5/production/_107331097_gettyimages-1148679104-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने के कारण इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं. </p><p>पहले ख़बर आई थी कि वो कम से कम तीन हफ़्ते के लिए बाहर हुए हैं लेकिन अब समाचार एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 11:17 PM

<figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/134A5/production/_107331097_gettyimages-1148679104-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने के कारण इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं. </p><p>पहले ख़बर आई थी कि वो कम से कम तीन हफ़्ते के लिए बाहर हुए हैं लेकिन अब समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि वो पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.</p><p>विश्व कप 30 मई को शुरू हुआ है और 14 जुलाई को फ़ाइनल मैच है. </p><p>यह भारत के लिए तगड़ा झटका है क्योंकि शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 109 गेंद पर 117 रन की शानदार पारी खेली थी. धवन को इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नाथन कल्टर की गेंद पर बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. हालांकि धवन चोट के बावजूद आउट होने तक खेलते रहे थे. </p><p>भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में शिखर धवन के बिना खेलने उतरी थी. उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी और 57 रनों का अहम योगदान दिया था.</p><p>धवन की नामौजूदगी में विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था.</p><h1>धवन के अंगूठे में है फ्रैक्चर</h1><p>उधर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में चोट के कारण शिखर धवन फील्डिंग नहीं कर पाए थे और उनकी जगह को रवींद्र जडेजा ने पूरी फील्डिंग की थी. शिखर के अंगूठे का स्कैन हुआ तो पता चला कि फ्रैक्चर है. </p><figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/2781/production/_107331101_e2bbe758-644b-4e8a-b36c-8cb8b7a5ec86.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>विश्व कप 2019 के लिए शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है. </p><p>शिखर धवन ने भारत के लिए 130 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 44 के औसत से 5,480 रन बनाए हैं. धवन के नाम 17 शतक हैं और 27 अर्ध शतक. </p><p>आगे भारत को अफ़ग़ानिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड से मुक़ाबला करना है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version