IPL: आप भी जानें धौनी के फॉर्म में लौटने की वजह, तोड़ डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 11वें सीजन के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हराया है. इस मैच में चेन्‍न्‍ई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. शेन वाटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के धमाकेदार अर्धशतकों से चेन्नई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 12:28 PM

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 11वें सीजन के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हराया है. इस मैच में चेन्‍न्‍ई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. शेन वाटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के धमाकेदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स को मात देकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

आपको बता दें कि धौनी इस आईपीएल सीजन में उसी रंग में नजर आ रहे हैं, जैसे वे अपने करियर के शुरुआत में खेलते दिखते थे. सोमवार को भी धौनी ने 200 से अधिक स्‍ट्राइक रेट से रन ठोंगे. धौनी 8 मैच में 286 रन के साथ इस सीजन सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. वहीं उन्‍होंने ये रन 165 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइक रेट से बनाये हैं. सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों की बात करें तो इस मामले में भी कैप्टन कूल 20 छक्‍कों के साथ 5वें नंबर पर हैं. एक नंबर पर चल रहे गेल से धौनी सिर्फ तीन छक्‍के ही पीछे हैं. ऐसे में धौनी उस फॉर्म में लौट चुके हैं, जिसके लिए वे पहचाने जाते हैं.

सोमवार को हुए मैच में कमेंटेटर्स ने धौनी के शानदार विस्‍फोटक फॉर्म में लौटने के पीछे की वजह बतायी. उन्होंने बताया कि धौनी आजकल लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं. वह रोजाना 3 घंटे से ज्‍यादा जिम में बिताते हैं. यही वजह है कि एक बार फिर धौनी लंबे छक्‍के लगा रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने इस आईपीएल का दूसरा सबसे लंबा छक्‍का जड़ा.

यहां चर्चा कर दें कि सोमवार को धौनी ने एक रिकॉर्ड भी बना डाला है. वे अब आईपीएल में कप्‍तान के रूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने गौतम गंभीर को इस मामले में पछाड़ा है. गंभीर के कप्‍तान के रूप में 3518 रन थे. 22 बॉल में 51 रन की पारी के बाद धौनी के 3536 रन हो गये हैं.