VIDEO: पीएम मोदी पर चीन का ”दिल” वाला गाना- तू तू है वही…

पीएम नरेंद्र मोदी का चीन के दो दिनों के अनौपचारिक दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वुहान में एक कल्चरम प्रोग्राम में बॉलिवुड का फेमस सॉन्ग ‘तू तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा’ बजाया गया. चीनी कलाकारों की ओर से बजी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 9:15 AM

पीएम नरेंद्र मोदी का चीन के दो दिनों के अनौपचारिक दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वुहान में एक कल्चरम प्रोग्राम में बॉलिवुड का फेमस सॉन्ग ‘तू तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा’ बजाया गया. चीनी कलाकारों की ओर से बजी इस गाने की धुन को शी चिनफिंग और पीएम मोदी बेहद तन्मयता से सुनते नजर आये. सॉन्ग का स्ट्रूमेंटल बजाया गया. सॉन्ग पूरा होते ही पीएम मोदी और शी चिनफिंग ने कलाकारों के लिए ताली बजायी.

देखें वीडियो