…और इस तरह प्रीति जिंटा के हो गये क्रिस गेल

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिये क्रिस गेल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सह मालिक नेस वाडिया ने आज खुलासा किया कि नीलामी में वे इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी.... गेल उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:00 PM

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिये क्रिस गेल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सह मालिक नेस वाडिया ने आज खुलासा किया कि नीलामी में वे इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी.

गेल उम्मीद के विपरीत दो बार बिना बिके ही रहे, लेकिन इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीसरी बार में उनके दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में खरीदा. वाडिया ने बताया कि फ्रेंचाइजी इस जमैका के खिलाड़ी को खरीदकर कितनी भाग्यशाली रही.

इसे भी पढ़ें….

गेल का तूफान- 18 छक्कों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 हजारी भी बने

वाडिया ने कहा, हमारे पास केवल 2.1 करोड़ रुपये बचे थे और अगर हमने नीलामी में पहले ही क्रिस की बोली लगा ली होती और अन्य कोई हमसे बड़ी बोली लगाता तो हमारे पास उन्हें खरीदने के लिये ज्यादा राशि नहीं थी. हम भाग्यशाली रहे कि किसी अन्य टीम ने उनकी बोली नहीं लगायी.

हम तीसरी बार भाग्यशाली रहे. किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले महज एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था, उन्होंने टीम बनाने के लिये काफी राशि खर्च कर दी थी और गेल उनके अंतिम खिलाड़ी थे.

इसे भी पढ़ें….

आंख मूंदकर ठोक सकता हूं शतक : क्रिस गेल

उन्होंने दो करोड़ रुपये में गेल को खरीदा जिससे उनके पास केवल एक लाख रुपये बचे थे. इस तरह उन्होंने पूरे 67.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिये थे. दो महीने बाद गेल ने अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए चार पारियों में दो अर्धशतक और 104 रन से एक शतक जड़ा.

इसे भी पढ़ें….

क्रिस गेल ने ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ गाने पर किया डांस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल