VIDEO: धौनी ने छक्के से दिलायी जीत तो खुशी से उछल पड़ी पत्नी साक्षी

बेंगलूरू : अंबाती रायुडू (82) और मैन ऑफ द मैच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 70) के बीच अहम समय पर पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी क्रम को आगे बढाया. दो बार की विजेता ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग यानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 8:39 AM

बेंगलूरू : अंबाती रायुडू (82) और मैन ऑफ द मैच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 70) के बीच अहम समय पर पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी क्रम को आगे बढाया. दो बार की विजेता ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बेहद रोचक मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से पराजित कर दिया.

टीम के कप्तान ने धौनी ऐसे समय पर अहम पारी खेली जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने पारी में महज एक चौका मारा जबकि एक के बाद एक सात छक्का मारकर पूरे स्टेडियम को झूमा दिया. यहां खास बात यह रही कि धौनी ने विश्व कप के दौरान छक्का मारकर जीत दिलाने वाली याद एक बार फिर लोगों के मन में ताजा कर दी. उन्होंने इस मैच में छक्का मारकर टीम क जीत दिलायी. इस दौरान पत्नी साक्षी का रिएक्शन पर देखने लायक था जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आप भी देखें वीडियो