बिहार में BJP प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई के घर से करोड़ों रुपए का सोना जब्त, क्या है माजरा?

Bihar Election 2020 Latest News Bihar Vidhan Sabha Chuanv में उतरी BJP के लिए शनिवार को बड़ी खबर सामने आई. Raxaul से BJP प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के Nepal के Birgunj स्थित फ्लैट में छापेमारी में पुलिस ने 23 किलो सोना और दो किलो चांदी जब्त किया. पुलिस के मुताबिक बरामद सामान की कीमत करोड़ों रुपए में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 8:05 PM

Bihar में BJP प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई के घर से मिले करोड़ों का सोना जब्त | Prabhat Khabar

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी बीजेपी के लिए शनिवार को बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, रक्सौल से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के नेपाल के बीरगंज स्थित फ्लैट में छापेमारी में पुलिस ने 23 किलो सोना और दो किलो चांदी जब्त किया. पुलिस के मुताबिक बरामद सामान की कीमत करोड़ों रुपए में है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक रेशम कोठी मोहल्ले के गणेश अपार्टमेंट के किराए के फ्लैट में छापेमारी की गई. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को अशोक सिन्हा के पास ब्लैक मनी होने की शिकायत दी थी. शनिवार को पर्सा जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी गंगा पंत ने बताया अशोक सिन्हा भारत के रक्सौल प्रखंड के हरैया गांव के निवासी हैं. वो गणेश अपार्टमेंट में रहते हैं. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा.

Next Article

Exit mobile version