दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से सड़क तालाब तो मैदान बने समंदर, एक जैसे दिखे ITO और जंतर-मंतर

देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें लबालब हैं और मैदान समंदर में तब्दील हो गया. बुधवार को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश ने ऐसे हालात पैदा किए कि निचले इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया. इस कारण दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया. घने बादल के कारण सुबह में रात का नजारा भी दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 4:40 PM

Delhi में Wednesday को आफत की Rain, सड़कें लबालब भरीं, मैदान संमदर में तब्दील | Prabhat Khabar

Delhi Rain 2021: देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें तालाब और मैदान समंदर में तब्दील हो गया. बुधवार को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश ने ऐसे हालात पैदा किए कि निचले इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया. इस कारण दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया. घने बादल के कारण सुबह में रात का नजारा भी दिखा. आईटीओ, सेक्टर-4, सेक्टर-40, जसोला, सरिता विहार, नोएडा सेक्टर 16 समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहा. इसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त हो गई. कई इलाकों में तो लोगों के घरों में भी पानी भर गया. हालात ऐसे हुए कि कई लोग सड़क पर टू व्हीलर को पैदल ही ले जाते दिखे.

Next Article

Exit mobile version