बिहार के उत्तरी इलाकों के कई जिलों में बाढ़ का कहर, कई इलाकों में फैला पानी

नेपाल के साथ-साथ तराई वाले इलाकों में हो रही लगातार बारिश से उफनाईं नदियां उत्तर बिहार के जिलों में तबाही मचा रही हैं. बागमती, लखनदेई, गंडक के अलावा कई छोटी नदियां भी अलग-अलग जगहों पर लाल निशान से ऊपर जा चुकी हैं. चंपारण, तिरहुत और मिथिलांचल के लगभग पांच दर्जन से अधिक गांवों में तेजी से पानी फैल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है. सूबे में गंगा, कोसी और बागमती का जलस्तर कई जगहों पर बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. बाढ़ का संकट गहराने के कारण तटबंध किनारे बसे इलाकों के ग्रामीण जगकर पूरी रात काट रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 3:51 PM

Bihar के उत्तरी इलाकों के कई जिलों में Flood का कहर, कई इलाकों में फैला पानी | Prabhat Khabar
नेपाल के साथ-साथ तराई वाले इलाकों में हो रही लगातार बारिश से उफनाईं नदियां उत्तर बिहार के जिलों में तबाही मचा रही हैं. बागमती, लखनदेई, गंडक के अलावा कई छोटी नदियां भी अलग-अलग जगहों पर लाल निशान से ऊपर जा चुकी हैं. चंपारण, तिरहुत और मिथिलांचल के लगभग पांच दर्जन से अधिक गांवों में तेजी से पानी फैल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है. सूबे में गंगा, कोसी और बागमती का जलस्तर कई जगहों पर बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. बाढ़ का संकट गहराने के कारण तटबंध किनारे बसे इलाकों के ग्रामीण जगकर पूरी रात काट रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version