Viral Video : शेरनी करने वाली थी नन्हे हाथी का शिकार, तभी पहुंची हथिनी, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video: सोशल मीडिया पर हथिनी और शेर-शेरनी का वीडियो वायरल है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि शेरनी ने हमले की कोशिश की, लेकिन हथिनी ने अपने बच्चे की रक्षा के लिए इतना जोर दिखाया कि शेरनी पस्त हो गई. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 15, 2025 9:58 AM

Viral Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शेरनी ने हाथी के बच्चे को शिकार बना लिया था और उसे खाने ही वाली थी. ठीक इसी वक्त हथिनी वहां पहुंच गई. हथिनी को देखते ही शेरनी डरकर भाग खड़ने लगी. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और सबने माना कि मां की ताकत और अपने बच्चों के लिए उसका प्यार सबसे बड़ा होता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

यह भी पढ़ें : Watch Video : भूकंप आते ही नवजात शिशुओं को बचाने के लिए दौड़ीं नर्स, देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wildfriends_africa नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 2 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके बारे में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं यूजर दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “हथिनी की आवाज अपने बच्चे के लिए गुस्सा, चिंता, डर और दर्द से भरी हुई थी. मेरी आंखों में आंसू आ गए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जंगल हो या इंसानी दुनिया, मां हमेशा अपने बच्चों की ढाल बनकर खड़ी रहती है.”