लद्दाख तनाव: भारत के आगे झुका चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटाये सैनिक

भारत की सख्ती के आगे चीन झुक गया है. चीन ने आक्रामक रुख में नरमी दिखानी शुरू कर दी है. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कम्युनिस्ट सरकार ने गलवान घाटी में संघर्ष वाली जगह से करीब डेड़ किलोमीटर अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. 15 जून की रात गलवान घाटी में संघर्ष के बाद भारत लगातार चीन पर दबाव दे रहा था. इसका देर से ही सही चीन पर दुरूस्त असर होता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 4:55 PM

Ladakh Tension: India के आगे झुका China, Galwan Valley से 1.5 किमी पीछे हटाये सैनिक |Prabhat Khabar
भारत की सख्ती के आगे चीन झुक गया है. चीन ने आक्रामक रुख में नरमी दिखानी शुरू कर दी है. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कम्युनिस्ट सरकार ने गलवान घाटी में संघर्ष वाली जगह से करीब डेड़ किलोमीटर अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. 15 जून की रात गलवान घाटी में संघर्ष के बाद भारत लगातार चीन पर दबाव दे रहा था. इसका देर से ही सही चीन पर दुरूस्त असर होता दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version