Kanpur Chakeri Airport कुछ इस तरह से बनकर हुआ तैयार, अब रात में भी उड़ेंगे विमान

Kanpur Chakeri Airport: कानपुर वासियो के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है और अब अपना चकेरी एयरपोर्ट नए रूप में छटा बिखेरेगा. नया टर्मिनल पूरी तरह से फिट हो चुका है, जल्द ही यहां से 1 दर्जन के करीब फ्लाइटें उड़ान भरेंगी. यहा से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटो की भी कनेक्टिविट होंगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2023 7:21 PM

Kanpur Chakeri Airport: कानपुर वासियो के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है और अब अपना चकेरी एयरपोर्ट नए रूप में छटा बिखेरेगा. नया टर्मिनल पूरी तरह से फिट हो चुका है, जल्द ही यहां से 1 दर्जन के करीब फ्लाइटें उड़ान भरेंगी. यहा से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटो की भी कनेक्टिविट होंगी. दूधिया रोशनी में हवाई अड्डा कानपुर का इतिहास बयां करेगा. नाइट लैंडिंग सिस्टम लगने से रात में भी उड़ानें होंगी. इसके साथ ही यहा पर बोर्डिंग के लिए एक बार में 300 यात्री बैठ सकेंगे. मनोरंजन के लिए फव्वारे यात्रियों का मन लुभाएंगे.वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में दुकानों में 300 लोग एक साथ मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकेंगे. यूपीआरएनएल की टीम ने एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के कार्यों का फाइनल परीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version