झारखंड पंचायत चुनाव तीसरा चरण : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कतार में खड़े होकर की वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1,047 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. निर्विरोध और शून्य नामांकन के बाद इस चरण में कुल 8,704 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 4:55 PM

झारखंड पंचायत चुनाव तीसरा चरण : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कतार में खड़े होकर की वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1,047 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. निर्विरोध और शून्य नामांकन के बाद इस चरण में कुल 8,704 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया वह कतार में खड़े होकर मतदान करते नजर आये. सिमडेगा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव कोलेबिरा और जलडेगा में हो रहा है.

कोलेबिरा और जलडेगा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिला और पुरुष अलग-अलग लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जलडेगा और कोलेबिरा के 270 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है.

Next Article

Exit mobile version