Jharkhand News: 10 माह बाद आज से खुलेंगे आवासीय स्कूल, 48 बूथों पर आज 4800 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन, एक सप्ताह ठंड से कोई राहत नहीं

Jharkhand News, Corona Vaccination, Weather, Crime Updates: 10 माह बाद आज से खुलेंगे आवासीय स्कूल. 10वीं और 12वीं कक्षा का होगा संचालन. आवास घेरने पहुंचे शिक्षकों को विधायकों ने पिलाई चाय कहा- हम आपके साथ. मार्च तक तीन और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू. एक सप्ताह तक और सर्दी से कोई राहत के आसार नहीं. टीका लेने वालों की हो रही है मॉनिटरिंग, सभी है स्वस्थ. राज्य के 48 बूथों पर आज 4800 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन. आइये जानते हैं राज्य की अन्य खबरें जो बनीं अखबारों की सुर्खियां....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 6:55 AM

Jharkhand: 10 माह बाद आज से खुलेंगे आवासीय स्कूल, 4800 स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगा कोरोना वैक्सीन

Jharkhand News, Corona Vaccination, Weather, Crime Updates: 10 माह बाद आज से खुलेंगे आवासीय स्कूल. 10वीं और 12वीं कक्षा का होगा संचालन. आवास घेरने पहुंचे शिक्षकों को विधायकों ने पिलाई चाय कहा- हम आपके साथ. मार्च तक तीन और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू. एक सप्ताह तक और सर्दी से कोई राहत के आसार नहीं. टीका लेने वालों की हो रही है मॉनिटरिंग, सभी है स्वस्थ. राज के 48 बूथों पर आज 4800 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन. आइये जानते हैं राज्य की अन्य खबरें जो बनीं अखबारों की सुर्खियां….

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version