India-China Tension: LAC पर Indian Airforce की गश्ती, China पर आकाश से भी नजर

भारतीय वायुसेना पूर्वी लद्दाख मेें नाइट ऑपरेशन में लगी हुई है जिसके तहत सीमा के पास भारत के फायटर पायलटों ने गश्ती बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 5:26 PM

India-China Tension: LAC पर Indian Airforce की गश्ती, China पर आकाश से भी नजर | Prabhat Khabar

ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना पूर्वी लद्दाख मेें नाइट ऑपरेशन में लगी हुई है जिसके तहत सीमा के पास भारत के फायटर पायलटों ने गश्ती बढ़ा दी है. इस काम में भारत का मिग-29, सुखोई 30 एमकेआई, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर सहित चिनूक हेलीकॉप्टर लगा हुआ है.