अटल बिहारी वाजपेयी का ऐतिहासिक भाषण, जब उनकी 13 दिन की सरकार थी- देखें VIDEO

अटल बिहारी (25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018) एक भारतीय राजनेता थे, जिन्होंने भारत के 10 वें प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार सेवा दी. हालांकि, कार्यकाल केवल 13 दिनों तक चला क्योंकि भाजपा को समर्थन देने के लिए कोई नया सहयोगी सामने नहीं आया था.

By Bimla Kumari | December 24, 2022 1:27 PM

Samagrah Atal ji : Chunaoti Bharstachaar Ki: Shri Atal Bihari Vajpayee [Full]

Historical Speech Video of Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी (25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018) एक भारतीय राजनेता थे, जिन्होंने भारत के 10 वें प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार सेवा दी. हालांकि, कार्यकाल केवल 13 दिनों तक चला क्योंकि भाजपा को समर्थन देने के लिए कोई नया सहयोगी सामने नहीं आया था. 19 मार्च को वाजपेयी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 13 महीनों के बाद, वाजपेयी सरकार 17 अप्रैल, 1999 को एक वोट से विश्वास मत हार गई. केंद्र की यह एकमात्र सरकार है जो विश्वास मत हार गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी जी का एक भाषण खूब चर्चे में रहा, आज हम आपके साथ उस वीडियो को साझा कर रहे हैं. उस एतिहासिक भाषण को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version