अनलॉक 2: खुल गये देश के ऐतिहासिक स्मारक, अभी ताजमहल के दीदार के लिए करें इंतजार

कोरोना संकट के बीच देश में अनलॉक-2 जारी है. एक तरफ कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देशभर के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने के आदेश दे दिये गये हैं. खास बात यह है कि देशभर के सोमवार से सौ दिनों से अधिक समय से बंद रहने के बाद सभी ऐतिहासिक स्मारक और पर्यटन स्थल खुल गये हैं. यहां घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इन सभी ऐतिहासिक स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे. सिर्फ ऑनलाइन टिकट के जरिए ही एंट्री मिलेगी. लोगों को गृह मंत्रालय की सारी गाइडलाइंस को मानना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 1:33 PM

Unlock 2: खुल गये देश के ऐतिहासिक स्मारक, Taj Mahal के दीदार के लिए करें इंतजार | Prabhat Khabar
कोरोना संकट के बीच देश में अनलॉक-2 जारी है. एक तरफ कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देशभर के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने के आदेश दे दिये गये हैं. सौ दिनों से अधिक समय से बंद रहने के बाद सभी ऐतिहासिक स्मारक और पर्यटन स्थल खुल गये हैं. यहां घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इन सभी ऐतिहासिक स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे. सिर्फ ऑनलाइन टिकट के जरिए ही एंट्री मिलेगी. लोगों को गृह मंत्रालय की सारी गाइडलाइंस को माननी होगी.

Next Article

Exit mobile version