जब शादी में पहुंची आवारा कुत्तों की टोली, देखिए फिर क्या हुआ?

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां किसी चीज को वायरल होते समय नहीं लगता. फिर चाहे वह वीडियो हंसाने वाला हो या फिर रुलाने वाला, वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादी में आवारा कुत्तों की टोली पहुंची और दुल्ह-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने लगी.

By Shivani Shah | September 3, 2025 3:58 PM

Viral Video: आपने कई तरह की शादियां देखी होंगी. शादी में तरह-तरह के मेहमान भी देखें होंगे. लेकिन क्या आपने कभी भी मेहमान के रूप में कुत्तों की टोली को देखा है. नहीं न? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में आवारा कुत्तों को बारात में शामिल होता देखा जा रहा है. जिस पर इंटरनेट यूजर्स अब भर-भर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.

क्या है Viral Video में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है. दूल्हा-दुल्हन जयमाला स्टेज पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया. दरअसल, जयमाला स्टेज पर कुछ आवारा कुत्तों की एक टोली आ पहुंची. इतना ही नहीं, सब दूल्हा-दुल्हन के साथ बैठकर फोटो खिंचवाने के लिए पोज भी देने लगे. इस पूरी घटना को देख कर मेहमान भी चौंक गए. हालांकि, दूल्हा-दुल्हन ने इस पल को यादगार बना लिया. कपल ने कुत्तों के साथ फोटो खिंचवाई.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @unfiltered.bharath नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में दिया है कि, ‘डॉगेश गैंग की बारात. एक व्यक्ति ने आवारा कुत्ते को अपनी शादी में बुलाया.’ वहीं, पोस्ट होते ही इसे कई लोग देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, डोगेश भाई का गैंग भी जश्न मना रहा है. दूसरे ने कमेंट किया कि, ये डोगेश भाई का जलवा है.

फोटो खिंचाते शख्स पर झपटा शेर, गर्दन पर किया हमला, VIRAL VIDEO में दिखा खौफनाक नजारा

Viral Video: पानी के बीच फंसकर मौत का इंतजार कर रहा था कुत्ता, शख्स ने मसीहा बनकर बचाई जान, वायरल हो रहा वीडियो