झारखंड में शिक्षक बनने का अवसर, निकलने वाली है बंपर वैकेंसी

झारखंड में 3119 सीटों पर प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है. जबकि विभागीय स्तर पर रोस्टर क्लीयर कर कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 1:52 PM

झारखंड में शिक्षक बनने का अवसर, 3119 पदों पर निकलेगी वैकेंसी, इन विषयों में सबसे अधिक सीट

झारखंड में चार साल बाद फिर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के 510 प्लस टू विद्यालयों में 3119 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. विभागीय स्तर पर रोस्टर क्लियर कर लिया गया है और प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है.

कार्मिक से रोस्टर क्लियर होने के बाद अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी. परीक्षा प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो झारखंड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पास होंगे. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह प्रावधान शिथिल है.

Next Article

Exit mobile version