Lata Mangeshkar ने क्यों नहीं की थी शादी? इस शख्स से करती थीं प्यार!

महान गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर बताते है जिसे आप नहीं जानते होंगे. कहा जाता है कि लता जी और डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे.

By Divya Keshri | April 17, 2024 1:00 PM

Lata Mangeshkar ने क्यों नहीं की थी शादी? इस शख्स से करती थी प्यार, लेकिन नहीं बनी शादी की बात!

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर का आज 94वां जन्मदिवस है. लता मंगेशकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कभी शादी नहीं की. इसके पीछे दो कारण बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम उम्र से ही,उन्होंने अपने भाई-बहनों की देखभाल की थी. अपने भाई-बहनों की देखभाल करने से लेकर उन्हें उनके करियर में स्थापति करने में वो बहुत मशगूल हो गईं कि कभी उन्होंने शादी के बारे में सोचा ही नहीं. रिपोर्ट्स में दूसरा कारण ये बताया जाता है कि लता मंगेशकर और डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. हालांकि राज के परिवारवाल इस रिश्ते के खिलाफ थे.

Next Article

Exit mobile version