Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई नुपुर–स्टेबिन की शादी, ब्राइडल एंट्री ने जीता सबका दिल

Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर के रैफल्स होटल में तीन दिवसीय शादी समारोह का भव्य समापन किया. शाही बारात, हिंदू फेरे, आतिशबाजी, सितारों की मौजूदगी और लाइव संगीत ने जश्न को यादगार बना दिया.

By Pushpanjali | January 12, 2026 5:39 PM

Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: अभिनेत्री व मॉडल नुपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर के आलीशान रैफल्स होटल में पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह के साथ अपने तीन दिवसीय शादी समारोह का भव्य समापन किया. झीलों के शहर में आयोजित इस शादी ने शाही ठाठ, परंपरा और आधुनिक अंदाज का खूबसूरत मेल पेश किया.

ढोल-नगाड़ों के साथ निकली रंगीन बारात

रविवार को हुए हिंदू विवाह की शुरुआत एक जोशीली बारात से हुई. करीब सौ से अधिक मेहमान पारंपरिक छतरियों के साथ बारात में शामिल हुए. स्टेबिन बेन अपने दोस्तों के साथ ढोल की थाप पर नाचते हुए मंडप तक पहुंचे. यह नजारा किसी बड़े उत्सव से कम नहीं था.

भावुक ब्राइडल एंट्री ने जीता दिल

बारात के बाद नुपुर सेनन ने भावुक ब्राइडल एंट्री की. फूलों से सजे मंडप में उनका प्रवेश सभी के लिए यादगार रहा. नुपुर और स्टेबिन दोनों ने डिजाइनर कस्टम आउटफिट्स पहने, जिसने समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया.

वैदिक मंत्रों के बीच हुए फेरे

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे पंडित अंकित बत्रा ने संपन्न कराए। फेरों के बाद आसमान में भव्य आतिशबाजी हुई और फूलों की वर्षा के साथ विवाह समारोह का समापन हुआ. यह पल भावनाओं और उल्लास से भरपूर रहा.

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मौजूदगी

इस खास मौके पर कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. दिनेश विजान, वरुण शर्मा, मौनी रॉय, रोहित धवन, दिशा पटानी, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा समेत कई सितारों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया.

सोनू निगम ने बांधा समां

शादी के जश्न का समापन म्यूजिकल नाइट के साथ हुआ. सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने मेहमानों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की पहली झलक, रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल