ED के एक्शन का असर, भगोड़े नीरव, माल्या और मोदी से 18,000 करोड़ की वसूली, भारत प्रत्यर्पण जल्द

ED Action On Vijay Mallya, Neerav Modi And Mehul Choksi: भारत से भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सख्ती बढ़ने लगी है. इनकी जब्त संपत्तियों को सरकार और बैंकों के हवाले किया जा रहा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या की करीब 18 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 7:37 PM

India से भगोड़े Neerav Modi, Vijay Mallya और Neerav Modi से 18 हजार करोड़ की वसूली | Prabhat Khabar

ED Action On Vijay Mallya, Neerav Modi And Mehul Choksi: भारत से भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सख्ती बढ़ने लगी है. इनकी जब्त संपत्तियों को सरकार और बैंकों के हवाले किया जा रहा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या की करीब 18 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. इसमें से नौ हजार करोड़ के करीब की संपत्ति सरकार और सरकारी बैंकों को वापस लौटा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने कई बैंकों से 22,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से कुल नुकसान की करीब 80 फीसदी संपत्ति को जब्त करने में सफलता मिली है.

Next Article

Exit mobile version