बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, 12 दिनों में दोगुने से ज्यादा हुए मामले

बिहार में कोरोना तेजी से फैलाता जा रहा है. शनिवार को रिकार्ड संख्या में 2,803 नये मामले आये. चिंता की बात यह है कि राजधानी पटना में शनिवार को 536 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी. वहीं, एनएमसीएच में चार और पटना एम्स में दो मरीजों की मौत हो गयी. बड़ी बात यह है कि पटना जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार दोपहर तक की अपडेट्स में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,600 से ज्यादा हो गयी. राहत की बात यह है कि बिहार में 24,520 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट 67.52 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 5:38 PM

Bihar में लगातार बढ़ रहा Corona संक्रमण, 12 दिनों में दोगुने से ज्यादा मामले | Prabhat Khabar
बिहार में कोरोना तेजी से फैलाता जा रहा है. शनिवार को रिकार्ड संख्या में 2,803 नये मामले आये. चिंता की बात यह है कि राजधानी पटना में शनिवार को 536 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी. वहीं, एनएमसीएच में चार और पटना एम्स में दो मरीजों की मौत हो गयी. बड़ी बात यह है कि पटना जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार दोपहर तक की अपडेट्स में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,600 से ज्यादा हो गयी. राहत की बात यह है कि बिहार में 24,520 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट 67.52 है.  

Next Article

Exit mobile version