ब्रिटिश जासूसों का दावा, वुहान के इस लैब से फैला था कोरोना वायरस

दुनियाभर में तांडव मचा रहा कोरोना वायरस आया कहां से. इस सवाल के जवाबों में कई शंकायें है. थ्योरीज तो कई हैं लेकिन माकूल जवाब एक भी नहीं.

By SurajKumar Thakur | April 5, 2020 7:35 PM

ब्रिटिश जासूसों का दावा, वुहान के इस लैब से फैला था कोरोना वायरस II CoronaVirus

दुनियाभर में तांडव मचा रहा कोरोना वायरस आया कहां से. इस सवाल के जवाबों में कई शंकायें है. थ्योरीज तो कई हैं लेकिन माकूल जवाब एक भी नहीं. अब इस बारे में ब्रिटेन जो खुलासा किया है वो यकीनन आपके होश उड़ा देगा. इसने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर निशाना साधा है.