बिहार: स्कूल के लिए सड़क पर लगी क्लास, भवन बनने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

आरा जिले के अगिआंव विधानसभा सीट के माले विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में कोइलवर में सड़क पर स्कूल चलाकर विरोध किया गया. स्थिति यह रही कि बच्चों ने सड़क पर ही प्रार्थना की और सड़क पर ही बैठकर पढ़ाई भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2021 2:22 PM

Bihar: Koilwar में School Building बनाने को लेकर बच्चों ने सड़क पर की पढ़ाई | Prabhat Khabar

Koilwar School News: बिहार में कोरोना संकट के बीच स्कूलों को खोला गया है. इसी बीच स्कूल तोड़े जाने के विरोध पर सड़क पर ही क्लास लगा दी गई. कहने का मतलब है कि सड़क पर ही बच्चों ने प्रार्थना किया. सड़क पर ही घंटी लगी और सड़क पर ही बच्चों के लिए क्लास लगाया गया. यह घटना कोइलवर से सामने आई है. दरअसल, आरा जिले के अगिआंव विधानसभा सीट के माले विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में कोइलवर में सड़क पर स्कूल चलाकर विरोध किया गया. स्थिति यह रही कि बच्चों ने सड़क पर ही प्रार्थना की और सड़क पर ही बैठकर पढ़ाई भी की. इसकी भनक प्रशासनिक पदाधिकारियों को मिली तो बातचीत का सिलसिला भी शुरू हो गया. इसके बाद आश्वासन भी मिला.

Next Article

Exit mobile version