बिहार में 6 जुलाई के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान, गाइडलाइंस का जल्द ऐलान

Bihar School Reopening Update: बिहार में शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद अब सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री के मुताबिक यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होता रहा तो सरकार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गाइडलाइंस के बीच सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज को खोलने का निर्देश देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 10:20 PM

Bihar में 6 July के बाद School & College Reopening की तैयारी, शिक्षा मंत्री का बयान | Prabhat Khabar

Bihar School Reopening Update: बिहार में शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद अब सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री के मुताबिक यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होता रहा तो सरकार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गाइडलाइंस के बीच सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज को खोलने का निर्देश देगी. जबकि, शिक्षा विभाग शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा राज्य सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल नहीं खोले जाएंगे. छह जुलाई के बाद सरकार विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को सबसे पहले खोलेगी.

Next Article

Exit mobile version