VIDEO: लालू यादव के साथ नामांकन करने आए RJD और लेफ्ट के 5 MLC उम्मीदवार, देखिए वीडियो..

Bihar MLC Election: बिहार में महागठबंधन के MLC उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन किया. लालू यादव इस दौरान साथ रहे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 12, 2024 10:35 AM

बिहार विधान परिषद के लिए महागठबंधन और भाजपा के प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. महागठबंधन के उम्मीदवारों का नॉमिनेशन कराने के लिए खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव भी विधानमंडल पहुंचे. तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव भी उनके साथ रहे. राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली ने नामांकन किया. वहीं भाकपा माले से शशि देवी ने भी अपना नामांकन किया. बता दें कि भाजपा से अनामिका सिंह, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और मंगल पांडे ने नामांकन किया है. जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर व हम पार्टी के संतोष सुमन पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. सोमवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मीडियो से भी बातचीत की. देखिए वीडियो..

Next Article

Exit mobile version