विकास के दावों की सच्चाई बताने की अजीब पहल, नाले में कूदे LJP प्रत्याशी साकार यादव

Bihar Assembly Election Latest News: बिहार चुनाव (‍Bihar Chunav)‍ में नॉमिनेशन को लेकर अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिलती है. कोई भैंस पर चढ़कर नॉमिनेशन करने पहुंचता है तो कोई बैलगाड़ी पर चढ़कर. मधेपुरा विधानसभा सीट (Madhepura Assembly Seat) से लोजपा प्रत्याशी साकार यादव (LJP Candidate Sakar Yadav) ने सबसे अलग तरीका चुना. साकार यादव सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए नाले में उतर गए. साकार यादव के मुताबिक बिहार में विकास की बातें तो बहुत की जाती है लेकिन होता कुछ नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 5:41 PM

Bihar Election 2020: Madhepura के LJP प्रत्याशी Sakar Yadav नाले में क्यों कूदे? | Prabhat Khabar

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन को लेकर अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिलती है. कोई भैंस पर चढ़कर नॉमिनेशन करने पहुंचता है तो कोई बैलगाड़ी पर चढ़कर. मधेपुरा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी साकार यादव ने सबसे अलग तरीका चुना. साकार यादव सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए नाले में उतर गए. साकार यादव के मुताबिक बिहार में विकास की बातें तो बहुत की जाती है लेकिन होता कुछ नहीं है. लिहाजा उन्होंने नाले में उतरकर सच्चाई बताने की कोशिश की है. बिहार ‍चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए देखते रहिए Prabhat Khabar यूट्यूब चैनल.

Next Article

Exit mobile version