बिहार मे‍ं अनलॉक 3.0 का ऐलान, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, रात 9 से सुबह 5 तक कर्फ्यू, ढिलाई नहीं बरतने की अपील

Bihar Unlock 3 Update: बिहार में कोरोना संकट के बीच अनलॉक को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने दो ट्वीट करके अनलॉक की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से ढिलाई नहीं बरतने की अपील भी की. नई गाइडलाइंस के मुताबिक 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी और प्राइवेट ऑफिस सौ फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 7:50 PM

Bihar में Coronavirus संकट के 6 July तक Unlock 3.0, Guidelines जारी, इतनी बढ़ी राहत | Prabhat Khabar

Bihar Unlock 3 Update: बिहार में कोरोना संकट के बीच अनलॉक को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने दो ट्वीट करके अनलॉक की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से ढिलाई नहीं बरतने की अपील भी की. नई गाइडलाइंस के मुताबिक 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी और प्राइवेट ऑफिस सौ फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे. दुकानों को बंद करने का समय शाम 7 बजे तक किया गया है. अनलॉक के दौरान पार्क और उद्यान सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. अनलॉक के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. बिहार में स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर फैसला नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version