आत्मनिर्भर बिहार से शराब बंदी तक… जब CM नीतीश कुमार ने विपक्षियों की खूब ली खबर तो सदन से बाहर भागे ‘नेताजी’

Bihar Budget Session 2021: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) के अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सात निश्चय पार्ट-2 की बात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 10:02 PM

Bihar के CM Nitish Kumar ने विपक्षी नेताओं की सदन में लगाई क्लास | Prabhat Khabar

Bihar Budget Session 2021: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) के अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सात निश्चय पार्ट-2 की बात की. सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देने के दौरान विपक्षी दलों की जमकर खबर ली. शराब बंदी के मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देकर पार्टी के विधायकों को खामोश करा दिया. सीएम के भाषण के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने वॉकआउट भी किया.

Next Article

Exit mobile version