चुनावी मंच पर ‘अब्बास इफेक्ट’, अधीर रंजन ने छोड़ी माइक और भूपेश बघेल ने नहीं लिया ISF चीफ का नाम

Brigade Maidan Rally: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) में बनते-बिगड़ते सियासी समीकरणों के बीच खोए वजूद की तलाश भी जारी है. रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान (Brigade Maidan Rally) में वाममोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ की रैली (Left Parties, Congress & ISF Joint Rally) के दौरान अजीब नजारा दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 8:00 PM

Bengal Election 2021: क्या बनने के साथ बिखर जाने वाला है Sanyukta Morcha? | Prabhat Khabar

Brigade Maidan Rally: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) में बनते-बिगड़ते सियासी समीकरणों के बीच खोए वजूद की तलाश भी जारी है. कल के दुश्मन आज दोस्त हैं. दोस्ती के लिए गठबंधन की गांठें कसी जा रहा हैं. रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान (Brigade Maidan) में वाममोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ की रैली (Left Parties, Congress & ISF Joint Rally) के दौरान अजीब नजारा दिखा.

जब असहज हो गए अधीर रंजन…

मंच से संयुक्त मोर्चा का ऐलान तो किया गया. लेकिन, बनने के साथ संयुक्त मोर्चा के बिखरने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, जब मंच पर कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) भाषण दे रहे थे उसी वक्त इंडियन सेकुलर फ्रंट के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (ISF Pirzada Abbas Siddiqui) की एंट्री हुई. सिद्दीकी के मंच पर पहुंचते ही आईएसएफ के कार्यकर्ता हूटिंग करने लगे. इससे अधीर रंजन चौधरी असहज हो गए.

Next Article

Exit mobile version