पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, जम्मू-कश्मीर से राज्य में पहुंची CRPF की 12 कंपनियां

Bengal Election 2021: अभी चुनाव आयोग ने बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, सुरक्षा बलों का राज्य में आना शुरू हो गया है. सीधे जम्मू-कश्मीर से ट्रेन में भरकर केंद्रीय सशस्त्र बलों की 12 कंपनियां बंगाल आ चुकी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 9:49 PM

Bengal में Election की तारीख के इंतजार के बीच सशस्त्र बलों का आना शुरू | Prabhat Khabar

Bengal Election 2021: अभी चुनाव आयोग ने बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, सुरक्षा बलों का राज्य में आना शुरू हो गया है. सीधे जम्मू-कश्मीर से ट्रेन में भरकर केंद्रीय सशस्त्र बलों की 12 कंपनियां बंगाल आ चुकी हैं. इन जवानों को राज्य के अलग-अलग संवेदनशील जिलों में तैनात किया जाएगा. दरअसल, आयोग ने चुनावों के दौरान गड़बड़ी रोकने की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग साफ कर चुका है कि राज्य की कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है. राज्य पुलिस को मतदान केंद्रों से दूर रखा जाएगा. इसके बाद सशस्त्र बलों को भेजने का फैसला किया गया.

Next Article

Exit mobile version