विदेशियों को लुभाने के लिए तैयार झारखंड की खूबसूरत तसर सिल्क साड़ियां, डिजिटल प्रिंट के जरिए हो रही डिजाइन

झारखंड की खूबसूरत तसर सिल्क साड़ियां अब देश विदेश में धूम मचाने को तैयार हैं. झारखंड राज्य खादी बोर्ड अब तसर रेशम की साड़ियां भी बनाने लगा है. झारखंड के रेशम के धागों को पिरोकर अब उससे खूबसूरत साड़ियां बनायी जा रही है. पहली बार झारखंड के तसर से राज्य में ही वस्त्र निर्माण का काम शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 3:14 PM

Jharkhand News: झारखंड की खूबसूरत तसर सिल्क साड़ियां देश-विदेश में धूम मचाने को तैयार

झारखंड की खूबसूरत तसर सिल्क साड़ियां अब देश विदेश में धूम मचाने को तैयार हैं. झारखंड राज्य खादी बोर्ड अब तसर रेशम की साड़ियां भी बनाने लगा है. झारखंड के रेशम के धागों को पिरोकर अब उससे खूबसूरत साड़ियां बनायी जा रही है. पहली बार झारखंड के तसर से राज्य में ही वस्त्र निर्माण का काम शुरू हुआ है. देखिए पूरी खबर…