उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में क्या होगा सत्ता का रास्ता, अबतक कितने सही रहे हैं एग्जिट पोल ?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गये. अब वक्त है परिणाम का. परिणाम से पहले चलन है एग्जिट पोल का लेकिन सवाल है यह एग्जिट पोल कितने भरोसेमंद है.

By PankajKumar Pathak | March 8, 2022 6:11 PM

उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में क्या होगा सत्ता का रास्ता,  अबतक कितने सही रहे हैं एग्जिट पोल ?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गये. अब वक्त है परिणाम का. परिणाम से पहले चलन है एग्जिट पोल का लेकिन सवाल है यह एग्जिट पोल कितने भरोसेमंद है. कई बार राजनीतिक पार्टियां इस एग्जिट पोल के भरोसे मिठाई और पटाखे मंगवा कर रख लेती हैं लेकिन परिणाम उन्हें बाटने और जश्न मनाने का अवसर नहीं देते.

उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल और आंकलन के लिए प्रभात खबर ने एक अलग यूट्यूब चैनल बना दिया है. यूपी चुनाव को विस्तार से समझना हो तो हम उसकी लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में दे रहे हैं जाइये देखिये लेकिन पांच राज्यों में चार का हाल समझना हो तो आप सभी जगह पर हैं.

तमाम टीवी चैनल और न्यूज वेबसाइट के अनुसार जो आंकलन हमारे सामने है उससे अगर आप एक निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे तो गोवा एग्जिट पोल और उत्तराखंड एग्जिट पोल ने दोनों राज्यों में त्रिशंकु सरकार का दावा कर दिया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली पहुंचे हैं. मंथन अभी से होगा.चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ होगी और इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रह सकते हैं. अगर उत्तराखंड की बात करें तो बैठकों का दौर वहां भी शुरू है. प्रमोद सावंत से पीएम मोदी दोपहर को मुलाकात करेंगे. त्रिशंकु विधानसभा पर आंतरिक चर्चा शुरू हो गयी है.

वहीं गोवा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए। भाजपा ने पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गैरमौजूदगी में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चुनाव बाद गठबंधन को लेकर फडणवीस पहले ही एमजीपी के साथ बातचीत कर चुके हैं. भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों के भी संपर्क में है, जिनके चुने जाने की संभावना अधिक है.

2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य ने भाजपा को 53 सीटें दी थीं, जबकि एक्सिस के सर्वे में भाजपा को 46 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. नतीजे में भाजपा को किसी भी सर्वे से ज्यादा सीटें मिलीं. नतीजों में भाजपा को 57 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस महज 11 सीटें ही जीत पाई.

2017 को पंजाब की 117 सीटों पर चुनाव हुए थे। यहां बहुमत का आंकड़ा 59 है. एग्जिट पोल में न्यूज 24 और टुडे चाणक्य ने कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े के आसपास बताया गया था, जबकि इंडिया टीवी और सी वोटर्स के सर्वे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिखाई गई। नतीजा ठीक इसके उलट रहा. कांग्रेस ने यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. 117 में से 77 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हुई.

2017 गोवा विधानसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए। लगभग सभी ने भाजपा को बहुमत के काफी करीब बताया था, लेकिन नजीते अलग निकले। सी-वोटर्स ने अनुमान लगाया था कि कांग्रेस को 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. ये अनुमान सही निकला और कांग्रेस के 17 प्रत्याशी जीते.

हालांकि, भाजपा के लिए सी वोटर्स ने 15 से 21 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था, जबकि नतीजे आए तो भाजपा के खाते में केवल 13 सीटें ही मिलीं। तीन सीटों पर एमजीएम उम्मीदवार जीते थे. हालांकि, बाद में कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का साथ दे दिया और भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हुई

Next Article

Exit mobile version