शेरशाह EXCLUSIVE: कारगिल युद्ध के सुपरहीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर फिल्म, निर्देशक विष्णु से खास बातचीत

परमवीर चक्र प्राप्‍त कैप्‍टन विक्रम बत्रा (Paramveer Chakra Captain Vikram Batra) कारगिल युद्ध (Kargil War) के असली हीरो थे. उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मेन लीड में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 8:00 PM

Amazon Web Series Shershaah: Director Vishnu & Writer Sandeep Srivastva से बातचीत | Prabhat Khabar

Shershaah Web Series: अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर कारगिल (Kargil War) के हीरो कैप्टन विक्रम (Vikram Batra) बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ 12 अगस्त (12 August) को रिलीज हो रही है. परमवीर चक्र प्राप्‍त कैप्‍टन विक्रम बत्रा (Paramveer Chakra Captain Vikram Batra) कारगिल युद्ध (Kargil War) के असली हीरो थे. उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मेन लीड में हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) निभा रहे हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को करण जौहर, हीरु जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन हैं. प्रभात खबर ने फिल्म के डायरेक्टर और राइटर से एक्सक्लूसिव बात की. यहां देखिए इंटरव्यू का मुख्य हिस्सा.

Next Article

Exit mobile version