UP के सियासी अखाड़े में किलेबंदी करने में जुटी BJP, कानपुर में सीएम योगी बूथ प्रभारियों को देंगे जीत का मंत्र

UP Chunav 2022 Latest Update: सीएम योगी और जेपी नड्डा निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसमें 52 विधानसभा क्षेत्रों के 22143 बूथ अध्यक्षों को बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2021 12:28 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 नवम्बर को कानपुर में छह घण्टे रुककर यहां की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम इसके साथ ही पार्टी नेताओं को जीत के लिए अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र भी बताएंगे. बताया जा रहा है कि सीएम के साथ बीजेपी कै राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का आगमन सुबह पौने नौ बजे प्रस्तावित है और दोपहर साढ़े तीन बजे तक रुकने की सूचना है. 23 नवंबर को नौबस्ता पुरानी मौरंग मंडी में बनाए गए पार्टी के नए तीन मंजिला क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन होना है. यहीं से प्रदेश के अन्य जनपदों में बनाये गए पार्टी के बाकी कार्यालयों का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा.

इसके बाद सीएम योगी और जेपी नड्डा निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसमें 52 विधानसभा क्षेत्रों के 22143 बूथ अध्यक्षों को बुलाया गया है.

बताया कि रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, और मुख्यमंत्री बूथ की जीत का मंत्र देगें। दोनो ही कार्यक्रम दो-दो घंटे के है. कार्यक्रम समाप्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम क्षेत्र की चुनावी समीक्षा करेंगे.

Also Read: राकेश टिकैत के आंसू, लखीमपुर में किसानों की कुचलकर हत्या… इस तरह कृषि कानून को लेकर बैकफुट पर आई मोदी सरकार!

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी आलाकमान की बैठक में जेपी नड्डा को कानपुर और गोरखपुर का प्रभार मिला है. नड्डा यहां पर बूथ प्रभारियों के साथ बैठक कर जीत के लिए रणनीति बनाएंगे.

इनपुट : आयुष तिवारी