West Bengal TET 2022 का रिजल्ट wbbpeonline.com पर जारी, 24.3% हुए क्वालिफाइड

West Bengal TET result 2022: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (डब्ल्यूबी टीईटी 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है,

By Bimla Kumari | February 10, 2023 6:45 PM

West Bengal TET result 2022: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (डब्ल्यूबी टीईटी 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है, परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.wbbprimaryeducation.org या www.wbbpeonline.com से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (West Bengal TET 2022) परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी. कुल 6.19 लाख उम्मीदवारों ने डब्ल्यूबी टीईटी 2022 परीक्षा दी थी, जिसमें से 1.50 लाख उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था. रैंक 1 और 10 के बीच 177 उम्मीदवार हैं. पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता

WB TET 2022 एडमिट कार्ड: जानिए कैसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org या wbbprimaryeducation.org पर जाएं.

होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.

अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

WB TET 2022 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

WB TET 2022 अनंतिम उत्तर कुंजी 10 जनवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवार 13 जनवरी से 17 जनवरी तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठा सकते थे.

Next Article

Exit mobile version