ममता प्रकरण के बाद रातभर परेशान रही बंगाल पुलिस, पुलिस स्टेशन में डटे रहे थाना प्रभारी, जानिए क्यों…

west bengal cm injured bengal police and kolkata police were in alert mode : सीएम पर हमले की घटना के मद्देनजर बंगाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गयी थी. सिर्फ बंगाल पुलिस ही नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस भी सर्तकता बरत रही थी. मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बंगाल पुलिस के सभी जिला थाना प्रभारी तथा कोलकाता पुलिस के सभी थानों के प्रभारी को बुधवार की रात ही अर्जेंट मैसेज भेजकर उन्हें थाने में ही मोर्चा संभालने को कहा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 7:27 PM

विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरी सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. आरोप है कि उन पर बुधवार को नंदीग्राम के बिरूलिया में हमला किया गया था. नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी के घायल होने की खबर से हंगामा मचा हुआ है. घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है. वहीं, प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?

घटना का असर सिर्फ नंदीग्राम में ही नहीं था बल्कि कोलकाता और बंगाल के सभी जिलों में देखने को मिला है. दरअसल, सीएम पर हमले की घटना के मद्देनजर बंगाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गयी थी. सिर्फ बंगाल पुलिस ही नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस भी सर्तकता बरत रही थी. मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बंगाल पुलिस के सभी जिला थाना प्रभारी तथा कोलकाता पुलिस के सभी थानों के प्रभारी को बुधवार की रात ही अर्जेंट मैसेज भेजकर उन्हें थाने में ही मोर्चा संभालने को कहा गया था.

कोलकाता पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात सीएम पर हमले की खबर सामने आने के बाद ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा ने डिवीजन डीसी के मार्फत सभी थानों के ओसी को मैसेज भेजा था. मैसेज से सभी थानों के थाना प्रभारी यानी ओसी को कहा गया था कि वे अपने-अपने थानों में रातभर तैनात रहेंगे और इसका ध्यान रखेंगे कि इलाके में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे.

यहां अप्रिय घटना से मतलब है टीएमसी और बीजेपी में झड़प. दरअसल, घटना को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाये जा रहे थे. ऐसे में टीएमसी समर्थक और बीजेपी समर्थकों में कोई विवाद ना हो जाये. इसका ध्यान रखने को कहा गया था. यह भी निर्देश था कि घटना होने पर थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. इसके बाद ही थानों में रातभर थाना प्रभारी को डटे रहना पड़ा था. रात भर थाना प्रभारी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.

Also Read: Bengal Election 2021: ममता पर ‘हमले’ का TMC को पहले से था अंदेशा, पार्थ चटर्जी का बड़ा बयान

इसके साथ ही बीजेपी बहुल इलाके यानी जहां बीजेपी समर्थक ज्यादा सक्रिय है, उन इलाकों में पुलिस और ज्यादा सतर्क थी. बाइक पेट्रोलिंग भी जारी रही. बंगाल पुलिस में भी एसपी के निर्देश पर थानों में थाना प्रभारी रात भर ड्यूटी करते रहे. हालांकि, रातभर पुलिस की मुस्तैदी से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version