टेट अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ बीरभूम में भाजपा का प्रदर्शन, टायर जलाकर रास्ता किया ब्लॉक

कोलकाता साल्ट लेक करुणामई में टेट अभ्यर्थियों पर आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ आज तीसरे दिन बीरभूम में भाजपा का आक्रोश देखने को मिला. जिले के सैंथिया में भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा.

By Rahul Kumar | October 23, 2022 2:53 PM

मुकेश तिवारी, बीरभूम

West Bengal: कोलकाता साल्ट लेक करुणामई में टेट अभ्यर्थियों पर आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ आज तीसरे दिन बीरभूम में भाजपा का आक्रोश देखने को मिला. जिले के सैंथिया में भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सैंथिया यूनियन बोर्ड मोड़ सड़क पर टायर जलाकर सड़क ब्लॉक कर दिया. जिससे पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ झड़प की घटना भी घटी. पुलिस को देखकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं नेताओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया मौजूदा तृणमूल सरकार के खिलाफ भी युवा मोर्चा के नेताओं ने निंदा की.

भाजपा ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनूप कुमार माल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. इस दौरान सैंथिया बाजार का परिक्रमा किया गया तथा थाना परिसर के समक्ष भी धरना प्रदर्शन किया गया. यहां से जुलूस निकल कर यूनियन बोर्ड मोड पर पहुंची. जहां टायर जलाकर सड़क को अवरोध कर दिया गया. पूरी तरह से ट्रैफिक जाम कर दिया गया. किसी भी वाहन का आवागमन नहीं होने दिया गया. हालात बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस को मौके पर बुलाया गया और प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं ,नेताओं को हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

पुलिस गो बैक का लगाया नारा

पुलिस को देख कर धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने पुलिस गो बैक, पुलिस गो बैक का नारा भी लगाया. अनूप कुमार माल ने कहा की मेधावी उम्मीदवारों के आंदोलन को लेकर ममता सरकार की पुलिस के अमानवीय व्यवहार और तानाशाही रवैये के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष काशीनाथ मंडल, जिला उपाध्यक्ष युवा नेता उदय शंकर बनर्जी, शिवनाथ साहा, सैंथिया विधानसभा के संयोजक, सैंथिया नगर मंडल के अध्यक्ष ज्योतिर्मय दे आदि नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version