Jharkhand News: कोरोना को हराने की कोशिश जारी, 62.75 फीसदी लोगों ने पहला और 23.94 फीसदी ने लिया दूसरा डोज

राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज करने की कोशिश जारी है. टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 2,41,21,312 में से 2,09,10,736 को टीका लग चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1,51,35,001 लोगों को टीका का पहला और 57,75,735 को टीका का दूसरा डोज लगा है.

By Prabhat Khabar | November 6, 2021 9:19 AM

Jharkhand News: राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज करने की कोशिश जारी है. टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 2,41,21,312 में से 2,09,10,736 को टीका लग चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1,51,35,001 लोगों को टीका का पहला और 57,75,735 को टीका का दूसरा डोज लगा है. यानी लक्ष्य के विरुद्ध 62.75 फीसदी को पहला और 23.94 फीसदी को टीका का दूसरा डोज लगा है.

कुल टीकाकरण में 1,80,35,356 को कोविशील्ड और 28,66,812 को को-वैक्सीन का टीका लगा है. वहीं 8,568 को स्पूतनिक का टीका लगा है. सबसे ज्यादा टीका रांची जिला में 21,87,802 लाेगों को दिया गया है. इनमें से 18,71,842 को कोविशील्ड और 3,08,681 को को-वैक्सीन का टीका लगा है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 20,99,372 को टीका लगा है, जिसमें 18,30,371 को कोविशील्ड और 2,67,712 को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया.

कोरोना पर वार: निर्धारित लक्ष्य 2,41,21,312 के विरुद्ध 2,09,10,736 को लग चुका है टीका 1,51,35,001 लोगों को पहला व 57,75,735 को टीका का दूसरा डोज लगा

किस जिले में कितने लोगों को लगाया गया टीका

जिला कोविशील्ड कोवैक्सीन

बोकारो 1218837 131063

चतरा 547192 39341

देवघर 718283 98857

धनबाद 1436660 220397

दुमका 758299 123111

पूर्वी सिंहभूम 1830371 267712

गढ़वा 576633 68646

गिरिडीह 1169187 146162

गोड्डा 624613 111934

गुमला 459793 88733

हजारीबाग 971432 234062

जामताड़ा 444678 79418

खूंटी 266532 71320

कोडरमा 437180 72551

लातेहार 332438 54211

लोहरदगा 193683 49634

पाकुड़ 417924 95712

पलामू 933195 204394

रामगढ़ 618630 94365

रांची 1871842 308681

साहिबगंज 483459 88154

सरायकेला 610247 70367

सिमडेगा 347068 46814

प सिंहभूम 767180 101173

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version